Saturday, 19 March 2016

यादों के सितारे


जिंदगी के आँगन में
आपकी यादों के सितारे होंगे
जब ढू़ढ़ेंगी नजरें आपको
हर तरफ़ तन्हाइयों के साये होंगे
ना कोई शिकवा ना शिकायत करेंगे
दो पल का साथ थी आपकी दोस्ती
ये पल जिंदगी की अमानत रहेंगे
कितने खु़शनसीब थे हम
जो आपसे मुलाकात हुई
भूल गए ग़म दिल के सारे
खुशी के लम्हे सौगात हुई
मिलना और बिछड़ना तो खेल है
हाथों की लकीरों का
दूर होकर भी जिसे याद करेंगे
ऐसी आपसे मुलाकात हुई
फूलों में आपकी हँसी ढ़ूढ़ता हूँ
हवाओं से पूछता हूँ आपका पता
हँसती है मेरी तन्हाई भी मुझपर
जब होता हूँ आपकी यादों में लापता
 ना भूला हूँ कभी कभी ना भूलूँगा
 बँधी है डोर जब तक सांसों की
आपसे यह रिश्ता निभाउँगा
दुआयों में याद करेंगे आपको
यादों में ऐसे बसाएंगे
टूट जाएगी ग़र डोर सांसों की
परलोक से भी राह निहारेंगे

No comments:

Post a Comment

Featured post

कहानी : नजरिया

“कितने हुए..? “-कुर्ते की ज़ेब में हाथ डालते हुए रामकिसुन ने पूछा। “पंद्रह रूपये हुजूर”-  हांफते हुए कहा रिक्शेवाले ने। “अरेssss..!.. क्या...